सूजी का गुलाब जामुन Gulaab Jaamun
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjCwfm8sDuBOXv6lpXtSV15jiPgPNhBlwtmxW9LYcmmgmqdZKt4Nd6kqg1CdDZPWYiO-Eu2G5eLyIHZNrWiuepyALRDZr6WKc1fc-Zy1N3DSNmPNG1HaGfDoC1GY6W44f-ongntY5ZP5hA/s320/WhatsApp+Image+2020-05-18+at+8.21.52+PM.jpeg)
गुलाब जामुन भारत की प्रसिद्ध मिठाइयों मे से एक है। हमने इसे हर मिठाई की दुकान पे देखा होगा । यह बड़ी आसानी से मिल जाता है। यह जितना देखने मे खूबसूरत होता है उससे ज्यादा खाने मे लजीज होता है। हम हमेशा इसे बनाने के बारे मे भी सोचते हैं लेकिन व्यस्त जीवन मे टाइम कहाँ, लेकिन चिंता मत कीजिए हम बताएंगे काम समय मे लजीज गुलाब जामुन बनाने का नुस्खा। सामग्री: 200 ग्राम सूजी 500 मिली लीटर दूध आधा चम्मच पीसी इलाईची एक चुटकी केसर 300 ग्राम चीनी 300 ग्राम पानी 3 चम्मच देसी घी वनस्पति तेल विधि : एक कढ़ाई मे 2 चम्मच घी गर्म करें। दूध डालें और अच्छे से धीमी आंच मे पकाएं, (ध्यान रहे दूध की मात्र सूजी से 2 गुनी होनी चाहिए) दूध को चलाते रहें ताकि दूध कढ़ाई मे लगे ना। 1/2 चम्मच इलाईची पाउडर और केसर डालें हल्का उबाल आने तक पकाएं। अब इस मे थोड़ा-थोड़ा करके सूजी डालें और साथ के साथ के साथ मिलाते रहें ताकि इसमे गांठ (लम्स) ना पड़े। खूब पकाएं और तब तक पकाएं जब तक की सूजी का आटा टाइट ना हो जाए। (लड्डू बनाने योग्य) अब आटे को ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए (पूरी ...